माचिस की खाली डिब्बी से बढ़िया खिलौना टेलीफ़ोन बनाया जा सकता है जिसमे एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति की आवाज भी आसानी से और साफ़ साफ़ सुन सकता है, तो आइये जानते हैं कैसे बनायें माचिस की खाली डिब्बी से खिलौना टेलीफ़ोन
किन किन वस्तुओं की जरूरत पड़ेगी
इसके लिए आपको माचिस की दो खाली डिब्बियों की और एक पतले धागे की जरूरत पड़ेगी, धागे की लम्बाई अपनी इच्छा के अनुसार रख सकते हैं लेकिन जड़ा लम्बा धागा न लें १-२ मीटर लम्बाई ठीक रहेगी
बनाने का तरीका
- सबसे पहले दोनों डिब्बियों के बीचों बीच पेन्सिल से एक एक छेंद कर लें
- अब माचिस की एक तीली को दो बराबर भागों में तोड़ लें एवं दोनों टुकड़ों को धागे के एक एक सिरे में बाँध दें
- अब माचिस के तीली के टुकड़ों को माचिस की डिब्बी में किये गए छेंद में दाल दें इससे धागा माचिस की तीली सहित डिब्बी के अंदर घुस जायेगा, ठीक इसी प्रकार दूसरे टुकड़े को दूसरी डिब्बी के साथ करना है
- अब दोनों डिब्बियों में डिब्बी के दूसरे तरफ एक बड़ा छेंद कर लें जिससे आवाज ठीक से सुनाई दे सके
- बस टेलीफ़ोन तैयार है इसे इस्तेमाल करने के लिए धागे को टाइट रखना पड़ता है बस जरूरत है एक दूसरे मित्र की जो दूसरी तरफ से माचिस की डिब्बी में किये गए छेंद में बोल सके और आप दूसरी तरफ वाली डिब्बी से सुन सकें
आवाज तभी सुनाई देगी जब धागा टाइट रहेगा इसके लिए दोनों लोग टेलीफ़ोन को अपनी अपनी तरफ खींच कर रखे रहें ताकि धागा टाइट रहे, ज्यादा तेजी से न खीचें वरना धागा टूट सकता है